गौरव सिंघल, नागल। युवा रील बनाने के लिए बडे से बडा जोखिम उठा रहे है। गांव पांडोली में एक युवक मोबाइल के टावर पर चढकर रील बनाने लगा। पुलिस आने की सूचना पर वह टावर से उतर कर भाग खडा हुआ। गांव निवासी मन्नान गांव के सौ फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ गया। टावर पर सबसे ऊपर चढकर वह रील बनाने लगा। ग्रामीणों ने उसे नीचे उतरने को बोला, लेकिन वह ग्रामीणों की सुनने को तैयार नहीं था। इस पर किसी ग्रामीण ने डायल-112 पर फोन कर मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक वह टावर से नीचे उतरकर भाग खडा हुआ। यह वायरल हो रही है। उधर, पुलिस का कहना है कि पीआरवी 951 की गाडी गांव में पहुंची थी, लेकिन युवक उन्हें नहीं मिला।
रील बनाने के जुनून में मोबाइल टावर पर चढ गया युवक
byHavlesh Kumar Patel
-
0