डाॅ.धर्मेन्द्र बने जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकारों ने दी बधाई

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज अग्रणी पत्रकार संगठन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपना स्थापना दिवस मनाया, जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर और जनपद शामली के पत्रकार सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राजीव मोहन गोयल, प्रदेश अध्यक्ष शिवम जैन आदि का माला पहना कर नवनियुक्त डाॅ.धर्मेन्द्र सिंह का स्वागत किया।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने कहा कि यह संगठन उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात,  राजस्थान आदि राज्यो में मजबूती के साथ पत्रकार हितों के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे स्ववं 24 घंटे पत्रकार हित में काम करने के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया पत्रकार हितों के लिए काम करता है और हम यह नहीं देखते कि पीड़ित पत्रकार किस संगठन से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि हम सभी पीड़ित पत्रकार के लिए आवाज बनने की कोशिश करते हैं।

वरिष्ठ पत्रकार ऋषि राज राही ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पत्रकारों को निष्पक्ष होकर पत्रकारिता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वे निष्पक्ष रहेंगे तो किसी भी तरह के दबाव में आने की आवश्यकता ही नही पड़ेगी। सभा मे सभी पत्रकारों ने अपने विचार रखे और अनुभव साझा किए। इसके साथ ही संगठन को और किस तरह अधिक मजबूत किया जा सकता है, इस मुद्दे पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का संचालन काजी अमजद अली ने किया।

सभा मे जनपद मुजफ्फरनगर की नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र सिंह को जिलाध्यक्ष, सोनू वर्मा को जिला उपाध्यक्ष तथा नरेश मित्तल को जिला महामंत्री मनोनीत किया गया। संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्ष ने डाॅ. धर्मेन्द्र सिंह को अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करने का निवेदन किया।

इस अवसर पर शरद शर्मा, काजी, डीपी सिंह, सचिन गुप्ता, जुगनू शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, सुरेश धीमान, सरताज राणा, भरतवीर प्रजापति, शौकीन अली, शहजाद सिद्दीकी, सलेक चंद वर्मा, खालिद अली, सनी सैनी, रचित गोयल, नीरज कुमार, नौशाद अली, मुकेश कुमार व नीतीश मालिक आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post