ओल्ड होम ने की मकर संक्रांति पर तेयुप ने की सेवा कार्य प्रशंसा

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के  त्री-आयामी सूत्र सेवा-संस्कार-संगठन के क्षेत्र को गति प्रदान करते हुए तेयुप सिलचर ने सेवा के अंतर्गत आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सिलचर तारापुर स्थित "मदर टेरेसा सेवा ओल्ड एज होम" में विकलांग, वृद्धजन को भोजन प्रदान कर सेवा कार्य संपादित किया गया। सेवा आश्रम की केर टेकर सिस्टर ने इस ट्रस्ट की संक्षिप्त जानकारी प्रदान करते हुए कहा की यहाँ आश्रम पिछले काफी साल से मदर टेरेसा मिशनरीज ऑफ चैरिटी द्वारा लगभग 60 वृद्ध महिलाएं एवं पुरुषों, विकलांग, दिव्यांग की देख भाल की जाती है। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के संगान से किया गया!

तेयुप परिषद युवा साथियों ने सभी  के साथ समय व्यतीत करते हुए उनके स्वास्थ्य की कुशल-क्षेम पूछते हुए उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर तेयुप के पूर्व अध्यक्ष श्री शांतिलाल डागा,उपाध्यक्ष श्री पंकज मालू,सह मंत्री राकेश गुलगुलिया,कार्यसमिति सदस्य जैकी मरोठी, हेमंत छाजेड़, ज्ञानसाला प्रभारी मधु दुगड़, सपना मालू ज्ञानअर्थी दिव्यांका बैद, वृद्धि मालू श्री दर्श बैद उपस्थित थे। अभातेयुप सदस्य अशोक मरोटी ने इस नेक कार्य के लिए अपने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया व समय समय पर अभातेयुप निर्देशित सेवा संस्कार संगठन के कार्यक्रम करने का  संकल्प लिया। मंत्री प्रियंक बैद ने उपस्थित सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post