मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। केंद्रीय नेताजी जन्मोत्सव समिति नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। नाजिरपट्टी स्थित रूपम संस्थान कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में समिति के अध्यक्ष निहाररंजन पाल ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गांधी भवन में आयोजित हमारे मुख्य कार्यक्रम में मानवेंद्र दत्त चौधरी शामिल होंगे।
समिति के महासचिव सत्यजीत डे ने बताया कि विभिन्न स्कूलों के करीब 1500 छात्रों के साथ यह कवायद चल रही है। उन्होंने बताया कि बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता 21 जनवरी को गांधी मेला मैदान में होगी। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को सुबह 6-30 बजे पब्लिक स्कूल मैदान से जुलूस निकलेगा, जो मुख्य मार्ग से होते हुए भारत क्लब मैदान तक जायेगा। उन्होंने बताया कि दिन का मुख्य कार्यक्रम सुबह 9 बजे ध्वजारोहण, शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि, शपथ ग्रहण और छात्रों के बीच मार्च पास्ट प्रतियोगिता के साथ शुरू होगा। उन्होंने बताया कि सुबह के कार्यक्रम में योग और शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन, एक पुस्तिका का विमोचन और अन्य गतिविधियाँ शामिल होंगी । उन्होंने बताया कि दोपहर 12 से 15 बजे तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्मतिथि की घोषणा के बाद ध्वजारोहण, दीप प्रज्ज्वलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि दिन का समापन शाम 5 बजे परिचर्चा और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा। उन्होंने बताया कि समारोह के अंतिम दिन 24 जनवरी को शाम 5 बजे गांधी भवन में विजेता विद्यालयों का पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
उन्होंने बताया कि समारोह में अतिथि के रूप में मंत्री कौशिक रॉय, विधायक दीपायन चक्रवर्ती, राज्यसभा सदस्य सुष्मिता देव उपस्थित रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपाध्यक्ष संतोष कुमार डे, निखिल पाल, कोषाध्यक्ष सुभाष बर्मन, सांस्कृतिक संयोजक भास्कर दास, प्रदीप आचार्य, काजल कर्मकार उपस्थित थे।