दयानंद गुरुकुल इंटर कॉलेज बिरालसी में दिलायी यातायात और सड़क सुरक्षा की शपथ

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। दयानंद गुरुकुल इंटर कॉलेज बिरालसी में आज यातायात और सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य वरुण देव पाण्डेय ने सड़क सुरक्षा की सावधानियां के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया और सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्ति को गोल्डन आवर के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को तत्काल एंबुलेंस को सूचना देकर उसकी जान को बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सर्वप्रथम घायल व्यक्ति को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा कर उचित इलाज करा कर उसको बचाया जा सकता है। इस अवसर पर स्काउट मास्टर पद्माकर यादव के दिशा-निर्देश में स्काउट और गाइड छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक दिखाकर जागरूक किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post