गणतंत्र दिवस की तैयारी को आयोजित समीक्षा बैठक बोले डीएम उमेश मिश्रा, कहा- हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए गणतंत्र दिवस

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के संबंध में जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं विभाग वार सभी के जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई। उन्होंने ईओ नगर पालिका तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए की गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व  महापुरुषों की प्रतिमाओं  की साफ सफाई के साथ-साथ नगर में भी साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रातः 8-30 बजे प्रभात फेरी टाउन हाल से प्रारम्भ होकर अंसारी रोड-शिव चैक होते हुए टाउन हाल पर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि प्रातः 8-30 बजे दौड़ प्रतियोगिता स्टेडियम में होगी और प्रातः 8-30 बजे सभी सरकारी भवनों पर झण्डा अभिवादन तथा संविधान में उल्लिखित सकल्प का स्मरण तथा राष्ट्रीय गान का गायन किया जाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि प्रातः 9-30 बजे पुलिस लाइन में ध्वजारोहण होगा तथा परेड की सलामी ली जाएगी। उन्होंने बताया कि परम्परागत रूप से सभी अधिकारी जरूर आयें। उन्होंने बताया कि प्रातः 10-00 बजे सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वज फहराया जायेगा, ध्वजारोहण के पश्चात खेल-कूद, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा विभाग द्वारा जारी निर्देशो के अनुसार समारोह आयोजित किये जायेंगे, इसके बाद प्रातः 11 बजे जिला कारागार में महिला बन्दियों, किशोर बन्दी एवं रोगी बन्दियों को तथा जिला अस्पताल में मरीजों को फलों का वितरण किया जायेगा। 

जिलाधिकारी ने बताया कि 12-00 दोपहर बजे सम्मिलित मार्च पास्ट में पुलिस बैन्ड, स्कूल बैन्ड, एनसीसी, होमगार्ड, स्काऊट, गर्ल्स, गाईड तथा स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान, विकास कार्यो, मद्य निषेध, परिवार कल्याण, प्रदूषण नियन्त्रण, कृषि विभाग, वन विभाग, जिला गन्ना अधिकारी, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, दुग्ध विकास, व्यापार मण्डल, स्वयं सेवी संस्था, साक्षरता, डूडा, गन्ना शोध, उद्यान, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग आदि की झांकियां बैनर्स के साथ निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि मार्च पास्ट पुलिस लाईन से प्रारम्भ होकर अंसारी रोड होते हुए सरवट रोड (चैराहा) शिव चैक होकर झांसी की रानी की ओर से टाउन हाल में समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि अपरान्ह 1-30 बजे कुष्ठ आश्रम में फल वितरण किया जाएगा तथा अपरान्ह 3-30   बजे आम सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम नगर पालिका परिषद मैदान में आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि देश भक्ति के ओत-प्रोत गीत गाये जाएगें, जिसमें गुडविल सोसायटी एवं संगीत संस्थाओं तथा स्थानीय नागरिकों का सहयोग प्राप्त कर लिया जाए। 

उन्होंने निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद के साथ एक बैठक कर समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहित एसडीएम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post