फायरिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

गौरव सिंघल, देवबंद बीते शनिवार को श्मशान की भूमि पर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग के मामले में वाल्मीकि समाज और पुलिस की ओर से दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज हुई हैं। जिसमें 22 नामजद और 55 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने फायरिंग प्रकरण में वाल्मीकि समाज के अविनाश की तहरीर पर दुगचाड़ा गांव निवासी युवराज, मिरगपुर निवासी बंटी, सचिन, घलौली गांव निवासी अभिषेक त्यागी, नागल थाना क्षेत्र के गांव जोला निवासी सौरभ, रजत और देवबंद के मोहल्ला शाहजीलाल निवासी तंजीम खान, दिलनवाज, नौशाद, राहुल और प्रियांशु के अलावा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तंजीम खान और बंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जबकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें देहरादून, मुजफ्फरनगर समेत अन्य शहरों दबिश दे रही हैं।उधर, कोतवाली के उपनिरीक्षक विकास चारण की ओर से वाल्मीकि बस्ती निवासी राहुल, सावन, आकाश, दीपक चंचल, आशीष, अविनाश, अनिकेत, सन्नी, कुलदीप, विनीत, दीपक आदि नामजद किए गए 11 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने कब्जे की नीयत से हथियारों से एक-दूसरे पर हमलावर होने और आतंक का माहौल पैदा करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें 55 अज्ञात भी शामिल हैं।

राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने वाल्मीकि समाज के लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें उक्त मामले में उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा दस्तावेजों में गडबडी कर भूमि को  कब्जाने का प्रयास किया गया था।जिसको लेकर टकराव हुआ। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर गई। जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उक्त जमीन के भू-अभिलेखो की जांच कराकर बाल्मीकी समाज का जो सम्मान है उसे बरकरार रखा जाएगा।
सरकार भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। उधर पालिका सफाई कर्मी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज हडताल पर चले गए। जिससे नगर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लग गए। कूडा सडको पर फैलने के कारण मोहल्लों और बाजारों में चलना मुश्किल हो गया है।
सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती और वाल्मीकि समाज के लोगो पर हुए मुकदमें रद्द नहीं होते तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post