गौरव सिंघल, देवबंद। गुरूद्वारा श्री गुरू नानक सभा की बैठक में श्री गुरू सिंह सभा सहारनपुर की कमेटी के सर्वसम्मति से पंच प्यारों की आज्ञानुसार निर्विरोध चुने जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि नई कमेटी जिले की गुरूद्वारा कमेटियों से सामंजस्य बैठाकर कौम की एकजुटता व आपसी भाईचारा मजबूत करने का काम करेगी। बैठक को सम्बोधित करते हुए गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुुलदीप कुमार ने कहा कि वर्षों बाद गुरू सिंह सभा सहारनपुर के इतिहास में बिना किसी विवाद के गुरूद्वारा कमेटी व स्कूल मैनेजमेंट का चयन होना प्रसन्नता का विषय है। गुरूद्वारा कमेटी के सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने कमेटी के अध्यक्ष सुजसबीर सिंह, महासचिव अमनप्रीत सिंह, डिस्पेंसरी इंचार्ज डा.एमपी सिंह चावला व स्कूल कालेज के मैनेजरों जसवंत सिंह बतरा, सतविंदर सिंह माकन व गुरविंदर सिंह कालड़ा समेत समूह कमेटी को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान बालेंद्र सिंह, श्याम लाल भारती, चंद्रदीप सिंह, सचिन छाबड़ा, बलदीप सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, चन्नी बेदी, गुरजंट सिंह, सतविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
श्री गुरू सिंह सभा की कमेटी निर्विरोध गठित होने पर हर्ष जताया
byHavlesh Kumar Patel
-
0