गौरव सिंघल,सहारनपुर। जिले में गंगोह थाना क्षेत्र के दो सगे भाइयों पुन्नू और लीलू भगत की हत्या और गागलहेड़ी में दो मकानों में चोरी, नगर के रेलवे कालोनी में महिला से चैन स्नेचिंग और बेहट में पड़ी डकैती की अनसुलझी वारदात के खुलासे को पुलिस टीमें लगाई गई हैं। एसएसपी सहारनपुर रोहित सिंह साजवान ने बताया कि जिला पुलिस ने एक वर्ष के दौरान गैंगस्टर के 46 केस दर्ज किए। अवैध हथियारों के 426 मामलों में आरोपियों को पकड़ा गया है। मादक पदार्थ की हुई तस्करी में 477 आरोपी गिरफ्तार किए गए। 1281 आरोपियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। चोरी की 451 और लूट की 35 वारदात हुई थी। ज्यादातर मामलों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिले में 149 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई और 9 नए गिरोह की पहचान की गई। 233 असामाजिक तत्वों को जिला बदर किया गया और अलग-अलग मामलों में बीते साल में 1251 मुकदमों में दोषियों को सजा कराई गई। एसएसपी रोहित सजवान ने कहा कि जिले के सभी 21 थानों की पुलिस ने अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की है।