केंद्र शासित क्षेत्र दीव बना संपूर्ण सुकन्या समृद्धि आच्छादित क्षेत्र

शि.वा.ब्यूरो, अहमदाबाद। हमारे देश में बालिकाओं का स्थान महत्वपूर्ण है। बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओके तहत 'सुकन्या समृद्धि योजनाके माध्यम से बेटियों की उच्च शिक्षाकैरियर और विवाह के लिए आर्थिक स्वावलंबन सुनिश्चित किया गया है। उक्त उद्गार सौराष्ट्र एवं कच्छ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने केंद्र शासित क्षेत्र दीव को संपूर्ण सुकन्या समृद्धि आच्छादित क्षेत्र बनाए जाने के अवसर पर 20 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। बेटियों को 'सुकन्या समृद्धि योजनाकी पासबुक और उपहार वितरित करते हुए कहा कि इसके माध्यम से बेटियाँ आत्मनिर्भर बनेंगी तो आत्मनिर्भर भारतकी संकल्पना भी साकार होगी। इस अवसर पर वित्तीय समावेशन के तहत डाकघर बचत बैंकमहिला सम्मान बचत पत्रडाक जीवन बीमा और इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की तमाम योजनाओं से जनमनास को जागरूक करते हुए इन योजनाओं के भी खाते खुलवाए गए।

पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि बालिकाओं के सुदृढ़ीकरण से परिवारसमाज और अंतत: राष्ट्र भी मजबूत बनता है। 10 साल तक की बालिकाओं का मात्र ₹ 250 से डाकघर में खुलने वाला सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ निवेश का ही एक माध्यम नहीं हैबल्कि यह बालिकाओं के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य से भी जुड़ा हुआ है। डाक विभाग के कर्मियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि घर-घर अभियान चलाकर जिस तरह से इस योजना से बेटियों को जोड़ा गया हैवह प्रशंसनीय है। पोस्टमास्टर जनरल श्री यादव ने कहा कि डाक विभाग अब सिर्फ पत्र ही नहीं पहुँचा रहाबल्कि सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को भी लोगों तक पहुँचा रहा है। वित्तीय सशक्तिकरणडिजिटल इंडियाऔर अंत्योदय में डाक विभाग की अहम भूमिका है। एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाकघरों को बहुउद्देशीय बनाया गया है। बचतबीमाआधारपासपोर्टकॉमन सर्विस सेंटरइंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंकगंगाजल बिक्रीक्यूआर कोड आधारित डिजिटल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएं डाकघरों में उपलब्ध हैं। इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से लोगों को घर बैठे डिजिटल बैंकिंग सहित तमाम सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। डाकिया डाक लायासे 'डाकिया बैंक लायातक के 'अहर्निशं सेवामहेसफर में डाकघरों की भूमिका में नित्य अहम परिवर्तन हो रहे हैं।

दीव के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट डॉ. विवेक कुमार ने डाक विभाग द्वारा दीव क्षेत्र की सभी योग्य बालिकाओं का सुकन्या खाता खुलवाकर इसे सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि कवरेज क्षेत्र बनाने की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे यहाँ की बालिकाएं आर्थिक और सामाजिक रूप से सुदृढ़ होंगी। जूनागढ़ मंडल के अधीक्षक डाकघर चावड़ा ने बताया कि दीव क्षेत्र में 10 साल तक 2100  से अधिक बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते डाकघर में खुलवाये गए हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 8.2 प्रतिशत है। एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम डेढ़ लाख रूपये जमा किये जा सकते हैं। इस अवसर पर दीव जिले की बाल विकास परियोजना अधिकारी वैशाली के बरिआजिला शिक्षा अधिकारी मैत्रेय भट्टप्रधानाचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) घोघला रामजी एन वाजा, सहायक डाक निदेशक जेके हिंगोरानीउपमंडलीय डाक निरीक्षक सोमपाल सिंहदीव पोस्टमास्टर मयूर गोहील सहित तमाम अधिकारीजनप्रतिनिधिअभिभावक और बालिकाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा स्मार्टस्वागत सम्बोधन सहायक निदेशक जेके हिंगोरानी और आभार ज्ञापन डाक अधीक्षक अर्जुन चावड़ा द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post