पंजाब में मजदूरी करने गए एक युवक की टीन शेड से गिरकर मौत

गौरव सिंघल, लखनौती। पंजाब में मजदूरी करने गए एक युवक की टीन शेड से गिरकर मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र के गांव कुंडा कला निवासी सोहिल (21) पुत्र सन्नू पंजाब के डेरा बसी में मजदूरी करता था। सोहिल अपने साथियों के साथ किसी प्लॉट में टीन शेड लगा रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को वहां के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांचोपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सोहिल सात बहनों का इकलौता भाई था। उसके माता-पिता और बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post