राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने गरीबों में बांटे मफलर, टोपी व जुराब

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय नौजवान जनता दल अराजनीतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने आज आर्य समाज रोड स्थित अपने प्रतिष्ठान पर गरीबों में मफलर टोपी और जुराब वितरित की। उन्होंने कहा कि यह एक पुण्य का काम है और इस कड़कड़ाती ठंड में अगर किसी को ठंड से बचा लिया जाए तो भगवान भी खुश होते हैं। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने अपने संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से निवेदन किया है कि वे अपने सामथ्र्य के हिसाब से इस ठंड में गरीबों को ठंड से बचाने का काम करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post