स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

गौरव सिंघल, मिर्जापुर। छह लाख रूपए कीमत की स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा रात्रि में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उनके द्वारा दो लोगों को चेकिंग के लिए रोका गया तो उनके पास से छह लाख रुपए कीमत की 152 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पकड़े गए राशिद पुत्र यासीन निवासी गांव पथरवा महमूदपुर जाटोवाला एवं इरफान उर्फ फानी पुत्र कासिम निवासी गांव पथरवा थाना बेहट के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post