डीएम उमेश मिश्रा का दो टूकः जनप्रतिनिधियों को अफसर दें पूरा सम्मान

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले शिकायत सम्बन्धी व अन्य सभी प्रकरणों में सुनिश्चित किया जाये कि समयबद्धता का ध्यान रखते हुए नियमानुसार गुणवत्तापरक निस्तारण करते हुए सम्बन्धित जनप्रतिनिधि को उचित माध्यम से मौखिक एवं लिखित रूप में अवश्य अवगत कराया जाये।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियों के प्रति सम्मानपूर्वक, विनम्र एवं शालीन व्यवहार किया जाये और जनप्रतिनिधियों से दूरभाष पर प्राप्त संदेश को नजर अंदाज न किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि अपरिहार्य कारणवश फोन रिसीव न किया जा सके, तो शीघ्रातिशीघ्र कॉल बैक किया जाये। उन्होंने कहा कि विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों से सम्बन्धित आयोजनों में मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण हेतु पत्र उनको व्यक्तिगत रूप से मिलकर देते हुए उन्हें आमंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि परिस्थितिवश उनके उपलब्ध न होने पर पत्र उनके निजी सहायक को प्राप्त कराया जाता है तो ऐसी स्थिति में दूरभाष पर मंत्री अथवा जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में कार्यक्रम की जानकारी लाते हुए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा है कि उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post