मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। सौ साल से भी अधिक पुराने नृसिंह अखाड़ा मे धीरे-धीरे मंदिरों की श्रंखला मे आठ मंदिर नृसिंह भगवान्, हनुमान, शिव-पार्वती, श्याम बाबा, रामदेव महाराज, गणेश, राम दरबार एवं दुर्गा करणी माता मंदिरों का आलीशान निर्माण किया गया है। पहले एवं दुसरे तले का काम प्रगति पर है।
सचिव से 2010 मे अध्यक्ष बने गोपीकिसन मोहता टीम ने आर्थिक अभाव के बावजूद काम शुरू किया। तीन साल बाद कुंज बिहारी अग्रवाल अध्यक्ष बनने के बाद धीरे धीरे काम किया गया। सचिव विकास सारदा निरंतर निर्माण कार्य करने के साथ साथ धन संग्रह के लिए दाताओं से अपील कर रहे हैं। अत्याधुनिक दोनों भवन लिफ्ट के साथ धर्मशाला विवाह भवन चिकित्सा केंद्र बनाने के लिए समिति की बैठक मे निर्णय लिया जायेगा। जल व्यवस्था बिजली एवं सीसीटीवी कैमरे के साथ नजदीकी सालों मे एक एवं दुसरा तल्ला आलीशान भवनों मे तब्दील हो जायेगा।