दुर्गा मंदिर में देवसर माता का मंगलपाठ आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। श्री श्री देवसर माता का मंगलपाठ असम राइफल्स दुर्गा मंदिर में 51 महिलाओं द्वारा किया गया, जिसमें देवसर माता का गुणगान किया गया। भजन कीर्तन के बाद आरती की गई तथा प्रसाद वितरित किया गया। रेखा अनिल बंसल ने विधिवत पूजन सपरिवार किया। सभी महिलाओं को तिलक लगाकर तथा उपहार सुहाग पिटारी देकर सम्मानित किया गया। महिलाओं को तथा आमंत्रित अतिथियों को जलपान कराया गया। देवसर माता के बारे मे महिलाओं को बताया गया तथा विभिन्न जानकारी दी गई। रेखा बंसल परिवार सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post