प्रदेश परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। निरंतर हो रही सड़क दुर्घटनाओं व जनहानि को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर आज यहां अहिल्याबाई होल्कर चैक पर   जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल चैबे, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अजय कुमार मिश्र, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुशील मिश्र के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा सम्बंधी जन जागरूकता कार्यक्रम में वाहन चालकों से अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।

इस अवसर पर डाॅ. राजीव कुमार व होली चाइल्ड पब्लिक इंटर काॅलेज के प्रबन्धक प्रवेन्द्र दहिया ने नाबालिगों से वाहन न चलाने की अपील भी की। यातायात प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने वाले जागरूक वाहन चालकों को फूलमालाओं से सम्मानित भी किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post