मिशन लाइफ पर जागरूकता बैठक आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। चाय श्रमिक छात्रावास में सेन्ट्रल ब्यूरो आफ कम्युनिकेशन के तत्वावधान में मिनिस्ट्री आफ इन्फोर्मेशन एण्ड ब्राडकास्टिंग, फिल्ड आफिस शिलचर के द्वारा बराक चाय युव कल्याण समिति के सहयोग से मिशन लाइफ पर जागरूकता के लिए एक आयोजन किया गया।

बराक चाय श्रमिक यूनियन के सम्पादक बाबुल नारायण कानू की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में असम विश्वविद्यालय के अध्यापक डॉ. निरंजन राय, डॉ. शुभदीप रायचैधुरी, कछाड़ कालेज के पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. सन्तोष रंजन चक्रवर्ती, पैलापुल नेहरू कालेज के अध्यक्ष डॉ. शुभजीत चक्रवर्ती, समाजसेवी संचिता आचार्य, क्षेत्र प्रचार अधिकारी डब्ल्यू पान्थैबी सिंह आदि मुख्य रूप से मंचासीन रहे।

सभाध्यक्ष के स्वागत भाषण के बाद मंचासीन सभी वक्ताओं ने विस्तारित रुपसे मिशन लाइफ के बारे में जानकारी दी। इस आयोजन में विभिन्न कालेज एवं स्कूलोंके करीब 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। समारोह का संचालन चाय युव कल्याण समिति के आर्गेनाइजेशन जेनरल सेक्रेटरी गंगासागर कर्मकार (बीजू )ने किया। इस आयोजन में विद्यार्थियों के अलावा बाबुल तांती, बृकोदर फूलमाली, आशुतांती व प्रसाद भर आदि ने भाग लिया। चाय युव कल्याण समिति के एडमिनिस्ट्रेशन जेनरल सेक्रेटरी बिश्वजीत कोइरी के संचालन में विद्यार्थियों को लेकर एक क्युइज का आयोजन किया गया, जिसमें विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्वागत गीत सहित विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किये।

Post a Comment

Previous Post Next Post