मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने मिडिया को जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर कछार पुलिस ने आज कलाइन पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत दिघारखाल टोल गेट पर मादक पदार्थों के अवैध परिवहन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान गुवाहाटी से आ रही और आइजोल जाने वाली एक टाटा डि वाहन रजिस्टर्ड नंबर-एमजेड 01जेड-8256 को रोका गया और गहन तलाशी के दौरान 72 कार्टून जिसमें कोडीन फॉस्फेट कफ सिरप की 8640 बोतलें थीं, के साथ 2(दो) किलोग्राम संदिग्ध गांजा बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थों को प्रयुक्त वाहन सहित जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक व्यक्ति जॉयलालदान थंगा (38 वर्ष) पुत्र रेमलियाना, गांव डर्टलांग पीएस-बावंगकोन जिला-आइजोल, मिजोरम को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की काला बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ है।