दिलू धर मेमोरियल ओपन फेड रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट का शुभारंभ

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। तीसरा दिलू धर मेमोरियल ओपन इंटरनेशनल फीड रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट शुरू हुआ।  सिद्धानंदजी एजुकेशन ट्रस्ट की पहल और मारवाड़ी युवा मंच टाइटन्स के सहयोग से दिलू धर मेमोरियल ओपन इंटरनेशनल फीड रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट बराक व्यू रेजीडेंसी होटल के बैंक्वेट हॉल में शुरू हुआ। टूर्नामेंट 24 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगा

टूर्नामेंट का उद्घाटन अध्यक्ष व मंत्री कौशिक राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया इसके अलावा उपाध्यक्ष मूलचंद वैद, डाॅ. विभास देव, एबीसीआई के निदेशक बुथमल वैद, निदेशक विबेंदु दास, मुख्य मध्यस्थ प्रणब कुमार नाथ, आईबी ओबदिया, मारवाड़ी जुबो मंच के अमित बरदिया, आयोजन समिति के संपादक पापिया धर, सैयद जहां।इस अवसर पर मंत्री कौशिक राय ने कहा कि शतरंज खेलने से लोगों का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है।  मुख्यमंत्री डाॅ. हिमंत बिस्वा शर्मा पहले ही शतरंज के खेल को खेल महरान में शामिल कर चुके हैं। असम की सभी ग्राम पंचायतों में शतरंज प्रतियोगिताएं पहले ही आयोजित की जा चुकी हैं।  कुछ ही दिनों में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता शुरू हो जायेगी इस दिन आयोजन समिति के उपाध्यक्ष मूलचंद बैद ने बताया कि प्रतियोगिता में 250 प्रतियोगियों ने भाग लिया प्रतियोगी असम, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, केरल सहित विभिन्न राज्यों के साथ-साथ तुर्कों से भी आए थे। प्रतियोगिता में इनामी राशि 7 लाख रुपये से ज्यादा है उद्घाटन समारोह की प्रभारी पापिया धर थीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post