शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। काशी टोल प्लाजा पर दिल्ली-हापुड़-मेरठ एक्सप्रेस वे की सामाजिक संस्था क्यूब रूट फाउंडेशन की तरफ से एक सामाजिक पहल की शुरुआत की। इस पहल के अंतर्गत 300 बेसहारा और गरीब तबके के लोगों को कम्बल वितरित किए गए। परियोजना प्रमुख अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्य के माध्यम से संस्था ने उन लोगों की मदद करने की कोशिश की है, जो सर्दियों में ठंड से जूझ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह कदम समाज में सहायता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में संस्था क्यूब रूट फाउंडेशन के तत्वाधान में किया गया, जिसमें गरीब तबके लोगों को तीन सौ कंबल वितरण किए गए। इस दौरान दिल्ली-हापुड़-मेरुट एक्सप्रेस वे के प्लाजा प्रबंधक गौरव क्वात्रा, सोनी चंद्र, सुमित सिंह व विपुल सहित टोल प्लाजा का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।