चकबंदी के कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम उमेश मिश्रा ने दिये लम्बित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज चकबंदी कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें चकबंदी कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बंदोबस्त अधिकारी सहित सभी चकबंदी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की चकबंदी से संबंधित लंबित मामलों व वादों का निस्तारण शीघ्र किया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए चकबंदी से संबंधित कार्यों का इस तरह से कार्य करें कि जो व्यक्ति वास्तव में वह हकदार है, उसका नाम अवश्य इसकी जांच करते हुए उसका नाम अंकित किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए अपने-अपने कार्यो में प्रगति लाते हुए चकबंदी कार्यों को  ईमानदारी के साथ करें। उन्होंने निर्देश दिए चकबंदी से संबंधित जो शिकायतें प्राप्त हुई है, संबंधित अधिकारी मौके पर गांव में जाकर जांच करते हुए उस समस्या का निस्तारण अवश्य कराएं, उन्होंने कहा कि यदि कोई बड़ी समस्या आ रही है तो संबंधित तहसील से समन्वय स्थापित करते हुए उसका निस्तारण अवश्य कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, बंदोबस्त अधिकारी, चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post