प्राचीन सिद्धपीठ श्री राधा वल्लभ मंदिर में खिचड़ी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया

गौरव सिंघल, देवबंद। प्राचीन सिद्धपीठ श्री राधा वल्लभ मंदिर में खिचड़ी उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में  ठाकुर श्री राधा नवरंगी लाल महाराज को आलू पकोड़ी, इमरती, बालूशाही और बादाम दूध का भोग लगाया गया। खिचड़ी उत्सव में 23 वें दिन ठाकुरजी की भोग सेवा मोदीनगर के रविंद्र गोयल, नीरज गोयल, बाला वर्मा, रिया वर्मा व जतिन वर्मा द्वारा की गई। इस दौरान ठाकुरजी के छद्म भेष, मंगला दर्शन व श्रृंगार दर्शन करने के लिए भक्तों की तांता लगा रहा। पदावली सुनने के लिए भी भक्तों में उत्साह देखा गया। मंगल समय खिचड़ी जेवत है श्री राधा वल्लभ कुंज महल में और खिचड़ी जेवत युगल किशोर आदि पदावलियों का गायन किया गया। मंदिर के सेवाधिकारी नितिन गोस्वामी व मुदित गोस्वामी ने बताया कि खिचड़ी उत्सव में हर रोज ठाकुरजी को विभिन्न व्यंजनों से तैयार भोग ठाकुरजी को लगाया जाता है। इसी प्रसाद को भक्तों में वितरित किया जाता है। इस मौके पर नीरज गोस्वामी, नवनीत लाल गोस्वामी, शुभम गर्ग, अभिषेक गोस्वामी, मोनू बंसल, मुकेश गुप्ता व आशु शर्मा आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post