गौरव सिंघल, देवबंद। श्री हरीश गिरधर सेवा ट्रस्ट (रजि.) द्वारा शव को शमशान घाट ले जाने के लिए एक अंतिम यात्रा वाहन बनवाकर क्षेत्र को समर्पित किया गया। कैलाशपुरम कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में पंडित भुवनेश्वर प्रसाद ने विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ नए अंतिम यात्रा वाहन का नारियल फोड़कर अभिषेक करते हुए वाहन के नगर व क्षेत्र के लिए मंगलकारी होने की प्रार्थना की। ट्रस्ट के महामंत्री हर्ष अरोड़ा व कोषाध्यक्ष सतीश गिरधर ने बताया कि नगर में चल रहे अंतिम यात्रा वाहन के पुराना हो जाने के कारण अंतिम यात्रा वाहन के हरिद्वार ले जाने में दिक्कत होती थी जिस कारण ट्रस्ट द्वारा नया अंतिम यात्रा वाहन बनवाकर नगर को समर्पित किया है। पंजाबी समाज के संरक्षक सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि गिरधर परिवार द्वारा समाज की सेवा के लिए ट्रस्ट की स्थापना कर अंतिम यात्रा वाहन बनवाना पुनीत कार्य है जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। इस दौरान ट्रस्ट संस्थापक आशीष कुमार, अध्यक्ष हेमंत गिरधर,श्याम लाल भारती, सुदामा माहेश्वरी, राकेश कपूर, मन्नी सब्बरवाल आदि मौजूद रहे।
हरीश गिरधर सेवा ट्रस्ट ने एक अंतिम यात्रा वाहन क्षेत्र को समर्पित किया
byHavlesh Kumar Patel
-
0