अग्नि कांड में छह लोगों के घर गोदाम जले

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आर्य पट्टी में आग लगने से चकेश्वरी टेंट हाउस के गोदाम सहित आसपास रहने वाले छह परिवारों को भारी नुकसान हुआ। सुबह सिलचर आर्य पट्टी के पीछे बराक नदी के पास मिलन मंदिर विवाह भवन एवं मनोरंजन परिसर में आग लगने से मकान का पिछला हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया बताया जा रहा है कि मनोरंजन कॉम्प्लेक्स के करीब पांच फ्लैट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।  

ज्ञात हो कि आग सुबह-सुबह नदी के पीछे से शुरू हुई और एक बड़े पुराने पेड़ को छूते हुए धीरे-धीरे चकेश्वरी टेंट हाउस के गोदाम तक पहुंच गई, फिर धीरे-धीरे आग बड़े पैमाने पर फैल गई और कई लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया आग लगने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड छह इंजनों के साथ मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग से जय बरङिया शंभु कयाल, मूलचंद वैद, पानमल चौपड़ा, राजू सुराणा, शांति लाल शेखानी आदि प्रभावित हुए। खबर पाकर विधायक दीपायन चक्रवर्ती, उदारबंद विधायक मिहिर कांति सोम पूर्व मंत्री अजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक नोमल महता पुलिस अधीक्षक नोमल महता भी मौके पर पहुंचे। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मूलचन्द वैद ने आकर निरिक्षण किया तथा सभी को ढाढस बंधाया। हालांकि मूलचन्द वैद का मकान भी आग की लपेट मे आया, लेकिन अंदर विशेष नुक्सान नहीं हुआ। 

Post a Comment

Previous Post Next Post