गौरव सिंघल, देवबंद। जंगल से भटक कर आबादी में पहुंचे पहाड़ा प्रजाति के बच्चे को खेड़ामुगल बस स्टैंड पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया। पहाड़ा ने एक इंटर कॉलेज में घुसकर जान बचाई। बाद में वन विभाग की टीम उसे साथ ले गई। एक पहाड़ा जंगल से भटक कर खेड़ामुगल बस स्टैंड पर पहुंच गया। इस दौरान कुत्तों के झुंड ने उसे घेरकर उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। बचने के वह बस स्टैंड के समीप बनारसी दास इंटर कॉलेज में घुस गया। कॉलेज स्टाफ ने जब उसे घायलावस्था में देखा तो वन विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी संजू कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल पहाड़ा को अपने साथ ले गए। संजू कुमार ने बताया कि कुत्तों के हमले में पहाड़ा घायल हुआ है। जिसे उपचार के बाद वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा।