पौधे लगाने के लिए दी जायेगी सरकारी जमीन

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। जिले में वृक्षारोपण के लिए जमीन दी जायेगी हरित वन संगठनों को पेड़ लगाने के लिए जमीन दी जाएगी।  खाद्य और नागरिक आपूर्ति, खान और खनिज और बराक घाटी डिवीजन मंत्री कौशिक रॉय ने सिलचर के नरसिंगतला मैदान में ग्रीन फॉरेस्ट फ्लावर फेयर और प्रदर्शनी में भाग लेते हुए यह बात कही।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डाॅ. हिमंत बिस्वा शर्मा ने अमृत वृक्ष आंदोलन शुरू किया।  पहले वर्ष में एक करोड़ 12 लाख पौधे लगाये गये।  पिछले वर्ष तीन करोड़ पेड़ लगाये गये। सरकार की मंशा थी कि सरकारी विभागों, गैर सरकारी संगठनों समेत विभिन्न समूहों द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे लगाए जाएं।  उन्होंने कहा कि ग्रीन फॉरेस्ट का पुष्प प्रदर्शनी में भाग लेने का यह पहला अवसर है। नरसिंग टोला मैदान में आज से तीन दिवसीय फूल मेला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता अयोजित की गयी है।

इस अवसर पर मंत्री कौशिक रॉय, विधायक दीपायन चक्रवर्ती, ग्रीन फॉरेस्ट के अध्यक्ष बिमलेंदु रॉय, प्रोफेसर दिलीपकुमार वैद्य, अक्सा के सलाहकार रूपम नंदी पुरकायस्थ, भाजपा नेता उदय शंकर गोस्वामी, सिलचर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मंजुल देव, ग्रीन फॉरेस्ट के प्रोफेसर विवस देव सहित अन्य उपस्थित थे। मुख्य अतिथि अध्यक्ष प्रदीप वानिक व अन्य।  मालूम हो कि ग्रीन फॉरेस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम का मंच मंत्री कौशिक राय के पिता कृष्णा प्रसाद राय और माता देवी फूलमती राय को समर्पित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post