गौरव सिंघल, सहारनपुर। नागल थाना के कोटा में फर्जी आधार कार्ड तैयार करने वाले दो आरोपियों को किया है। नागल पुलिस ने दो अभियुक्तों तनवीर पुत्र तौहीद निवासी ग्राम नौजली व रजा पुत्र समून निवासी ग्राम कोलकी थाना नागल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दो अभियुक्त फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी है। दोनो अभियुक्तों को लाखनौर पुलिस देहरादून-चंडीगढ हाईवे से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से लैपटाप, फिंगर मशीन मय कैमरा आदि बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे चार लोग पैसा कमाने के लिए गांव कोटो में जनसेवा केंद्र पर आधार कार्ड बनाकर पैसा कमाते थे।