नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने असम विश्वविद्यालय को दिया प्रथम पुरस्कार

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी की संस्थान में असम विश्वविद्यालय को हिंदी में उल्लेखनीय काम के लिए प्रथम पुरस्कार से सुशोभित किया गया। कुल 74 केन्द्रीय सरकारी कार्यालय, उद्यम, CRPF BSF Assam Rifel bank इसका सदस्य है। असम विश्वविद्यालय सिलचर से निर्देशक कॉलेज विकास परिषद जयंत भट्टाचार्य डॉ सुरेंद्र उपाध्याय हिंदी अधिकारी पृथ्वीराज ग्वाल  हिंदी अनुवाद अधिकारी संतोष ग्वाल हिंदी टंकक उपस्थित थे। असम विश्वविद्यालय के कुलपति prof राजीव मोहन ने दी बधाई राज भाषा के राजभाषा प्रकोष्ठ के सराहने की।

Post a Comment

Previous Post Next Post