सीवीओ ने किया निराश्रित गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र गुप्ता ने आज निराश्रित गौ आश्रय स्थल गंगधाड़ी का मौका-मुआयना करते हुए गौशाला की व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने मौके पर मौजूद केयर टेकर को पानी की हॉद की साफ-सफाई तथा उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को खाद के निस्तारण तथा ठंड से बचाव के उपायों को खंड विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ समन्वय कर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सीवीओ डॉ. जितेन्द्र गुप्ता ने निराश्रित गो आश्रय स्थल शाहबाजपुर तिगाई का भी मौका-मुआयना किया। उन्होंने बताया कि यहां गौ आश्रय स्थल पर कुल 14 गोवंश संरक्षित हैं, जो स्वस्थ पाए गए। उन्होंने बताया कि यहां भरण-पोषण की व्यवस्थाएं भी ठीक पाई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post