गौरव सिंघल, अंबेहटा। सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति घायल हो गए। नकुड के मलकपुर गांव निवासी रामशरण अपनी पत्नी कुसुम के साथ बाइक द्वारा इस्लामनगर की ओर जा रहा था। दैदपुरा गांव के पास सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दंपति नीचे गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने घायलों को नकुड सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।