मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव हर साल पत्रकारों के साथ कछार कल्ब मे मुलाकात करते हुए एक दुसरे से बङी आत्मीयता से उनके पास जा जा कर बातचीत करने एवं हालचाल पुछने के कारण बंगाल की सांसद होने के बावजूद शिलचर के लिए काम करने तथा अपने पदाधिकारियों से मिली खबर पर संज्ञान लेती है इसलिए आज भी शिलचर मे लोकप्रिय बनी हुई है। समय समय पर जिला उपायुक्त पुलिस अधीक्षक से मिलने के साथ साथ असम के मुख्यमंत्री मंत्रियों एवं केंद्रीय मंत्रियो को चिट्ठी लिखकर कछार की समस्या के लिए काम करती है। शिलचर तथा कछार मे तृणमूल कांग्रेस का संगठन निरंतर विस्तार कर रहा है। कछार कल्ब मे पत्रकारों के साथ राजनीतिक सामाजिक तथा शिलचर के विकास एवं समस्या पर विचार विमर्श किया। दोपहर के भोज मे बङी संख्या मे संपादकों एवं पत्रकारों ने हिस्सा लिया। सुष्मिता ने सबका आभार व्यक्त किया।