गौरव सिंघल, नकुड। कैराना-शामली मार्ग पर एक कार टायर फटने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। मृतक नकुड का रहने वाला था और कैराना में सर्राफ की दुकान करता था। कस्बे की नई बस्ती निवासी पूर्व सभासद राव शमशाद का छोटा भाई इरशाद राव उर्फ भूरु कैराना में रहता है। कैराना में जामा मस्जिद के पास उसकी ज्वैलर्स की दुकान है। बताया जाता है कि बीती रात के इरशाद राव के पुत्र अरशद व अनस अन्य दो युवकों मुनफैद व आबिद के साथ शामली जा रहे थे। जैसे ही वह गांव मन्ना माजरा के निकट पहुंचे तो कार का एक टायर एक फट गया और कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चारों युवक घायल हो गए। परिजनों ने चारों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने अनस (21) को मृत घोषित कर दिया। मृतक अनस तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा व अविवाहित था।