बराक हिंदी साहित्य समिति के तत्वाधान में स्काटपुर चाय बागान मे कंबल वितरित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बराक हिंदी साहित्य समिति की ओर से आज कछाड़ जनपद के अंतर्गत स्काॅटपुर चाय बागान में प्रायः १५० लोगों को कम्बल, पुराने उपयोगी वस्त्र एवं नवीन वस्त्र वितरण किया गया। समिति की ओर से २०२२ ई. से इस प्रकार किसी एक चाय बागान क्षेत्र में कम्बल वितरण किया जा रहा हैं। बराक हिंदी साहित्य समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा ने जिन्होंने इस समारोह के लिए सहयोग किया है उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। समिति के महासचिव दुर्गेश कुर्मी ने कहा कि आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम समिति की ओर से आयोजित की जायेगी। 

समारोह में समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल सिंगोदिया, संगठन सचिव युगल किशोर त्रिपाठी, सक्रिय सदस्यगण घनश्याम तापाड़िया, दीपक यादव एवं समिति के आजीवन सदस्य राजन कुँवर,मनीष शुक्लवैद्य, प्रीतम बागती, विक्रम कुर्मी, राजीव गौड़, संजु बागती एवं बाप्पि बनिक उपस्थित थे। उल्लिखित चाय बागान के स्थानीय निवासी दीपक गोस्वामी, सचीन तंतुबाई एवं रामकुमार रिकियासन ने समारोह में सहयोग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post