शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के बायोसाइंस संकाय तथा मिशन शक्ति के अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्य श्रीराम कॉलेज एवं डा0 अशोक कुमार निदेशक श्रीराम कॉलेज तथा डा0 रवि गौतम विभागाध्यक्ष पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, डा0 मौ0 नईम विभागाध्यक्ष कृषि विज्ञान, डा0 श्वेता राठी विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान डा0 पूजा तोमर विभागाध्यक्ष बेसिक साइंस द्वारा सम्मलित रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम मे लघु फिल्म व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें उपस्थित छात्रों ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी तथा बालिकाओं के अधिकारों और विकास से जुडे विभिन्न पहेलुओ पर प्रकाश डाला। पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर अलीजा खान बीएससी माइक्रोबायोलोजी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर वंशिका बीएससी माइक्रोबायोलोजी द्वितीय वर्ष,वही तृतीय स्थान पर शाश्वत नेगी बीएससी माइक्रोबायोलोजी प्रथम वर्ष रहे।लघुफिल्म प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर विशाल व प्रिंस बी0 एस0सी0 माइक्रोबायोलोजी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर वाहिद बी0एस0सी0 माइक्रोबायोलोजी प्रथम वर्ष, वही तृतीय स्थान पर सुहानी रहेजा बीएससी माइक्रोबायोलोजी द्वितीय वर्ष रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम मे उपस्थित डा0 अशोक कुमार निदेशक श्रीराम कॉलेज ने कहा कि हर साल राष्ट्रीय बालिका दिवस समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाने के साथ उनके महत्त्व को उजागर करने के लिए मनाया जाता है। इस कड़ी में केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्यों सरकारों द्वारा बालिकाओं के लिए कई योजनाओं को भी लांच कि गयी है, जिससे समाज बालिकाओं का महत्त्व समझे और उन्हें पढ़ाने व आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करे।
डा0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्य श्रीराम कॉलेज ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रुप मे मनाया जाता है। यह दिन बालिकाओं के अधिकारों और संपूर्ण विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लडकियो के लिए सरकारी योजनाए भी चलायी जा रही है। जैसे-बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के भविष्य की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करना मैच्योरिटी के बाद शिक्षा और शादी के लिए उपयोग। साथ ही ये भी बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना सरकारी स्कूलों में 6वीं से 12वीं तक की छात्राओं को मुफ्त आवासीय शिक्षा जन्म पर वित्तीय सहायता मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के जन्म से लेकर उनकी उच्च शिक्षा तक वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर कार्यक्रम मे उपस्थित डा0 रवि गौतम विभागाध्यक्ष पत्रकारिता एवं जनसंचार ने कहा कि इस दिन भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पीएम पद की शपथ ली थी, जिन्हें महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण माना जाता है. वे देश की पहली महिला थीं जो प्रधानमंत्री बनी थीं। इसके पश्चात कार्यक्रम मे उपस्थित बायोसाइंस विभागाध्यक्ष डा. विपिन कुमार सैनी ने कहा कि भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत की बात करें, तो यह साल 2008 में हुई थी। इसका प्रमुख उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों का संरक्षण करना और समाज में बालिकों के महत्त्व को उजागर करना था। ऐसा कर समाज में बालिकाओं के प्रति भेदभाव को समाप्त किया जा सके और उनकी शिक्षा व सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कृषि विज्ञान विभाग प्रवक्ता प्रविन मलिक तथा बायोसाइंस प्रवक्ता विकास त्यागी, अंकित कुमार, आशु, दिशा शर्मा, शबा राणा ,जेहरा हुसैनी, शालिनी मिश्रा, सचिन कुमार, मौ0सलमान, आयुषी पाल, तनु त्यागी, अनुप्रिया, दिव्या पाटियाल सुबोध कुमार तथा पिंकू कुमार आदि का योगदान रहा।