शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लगी

गौरव सिंघल, सहारनपुर।  जनपद की थाना सदर बाजार की शिवाजी नगर कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। आग से आसपास मकानों में रहने वाले लोग दहशत में रहे। बाद में फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। दिल्ली रोड पर शिवाजी नगर में सुशील का मकान है। वह किसी काम से बाहर गए हुए थे, उसके बच्चे घर पर ही थे। अचानक घर के इन्वर्टर में शॉर्ट हुआ। जिसके बाद धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग लग गई। बच्चों ने पिता को फोन कर आग लगने की जानकारी दी। पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। थोड़ी देर बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। सुशील ने बताया कि आग से एसी, फ्रिज, इन्वर्टर, कपड़े और बच्चों की किताबें जलकर राख हो गईं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post