कार की टक्कर से बाइक सवार दो घायल

गौरव सिंघल, बडगांव। कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के गांव तेजलहेड़ा निवासी सोमपाल पुत्र धर्म सिंह अपने रिश्तेदार पाल सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर बड़गांव आ रहा था। बेलडा नहर पुल के पास पीछे से आ रही एक कार ने ओवरटेक करते समय उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें नानौता अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने घायल पाल सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद चालक कार सहित भाग खड़ा हुआ। पीडित ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ तहरीर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post