गौरव सिंघल, गाजियाबाद। मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योग संस्थान के नए भारत योग केंद्र का आज गाजियाबाद के वैशाली में वैदिक यज्ञ, योग संवाद के साथ प्रख्यात योगगुरु और विदेश मंत्रालय की पूर्व राजनयिक गुरु मां आचार्या प्रतिष्ठा के हाथों शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन में आचार्या प्रतिष्ठा ने कहा कि योग, नृत्य, संगीत सरीखी विद्याएं गुरुमुख से और उनके अनुभव वृद्ध सान्निध्य से ही फलती हैं। इस अवसर पर सहारनपुर स्थित मुख्यालय के अधिष्ठाता एन के शर्मा ने बताया कि यद्यपि मोक्षायतन योग संस्थान के भारतयोग मीडिया के कई लाख अनुयाई हैं लेकिन जिज्ञासुओं की लालसा यही रहती है कि गुरु के सीधे मार्गदर्शन में योगाभ्यास सीखा जाए जहां वो जिज्ञासा कर सकें और समाधान भी पा सकें, इसलिए अब गाजियाबाद और निकटवर्ती इलाकों के लोग भारत की मूल योग धारा यानि भारत योग में प्रशिक्षित योग शिक्षकों के सीधे मार्गदर्शन में योगसाधना का आनंद ले सकेंगे। मोक्षायतन संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय विस्तार प्रमुख धीरज सारस्वत ने कहा कि अब गाजियाबाद और निकटवर्ती क्षेत्रों के योग भारतयोग केंद्र आ कर यहां संचालित विविध योगपाठयक्रमों और विविध रोगों के निदान के लिए संचालित योग कार्यक्रमों में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। उद्घाटन अवसर पर संस्थान की अन्य शाखाओं के प्रमुख नवनीश कांत शर्मा, इं विक्रांत, देवी प्रत्यक्षा और मुक्ता शर्मा आदि मौजूद रहे।
गाजियाबाद के वैशाली में योगगुरु मां आचार्या प्रतिष्ठा ने किया भारत योग केंद्र का शुभारंभ
byHavlesh Kumar Patel
-
0