श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज में एंब्रेसिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन टेक्निकल एजुकेशन के तहत शपथ ग्रहण समारोह

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ए.आई.सी.टी.ई. की योजना एंब्रेसिंग आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस इन टेक्निकल एजुकेशन के तहत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। एआईसीटीई का उद्देश्य इस योजना में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस के बढ़ते प्रभाव को व्याख्यान के माध्यम से तकनीकी महाविद्यालयों में प्रचार एवं प्रसार करते हुए छात्रों एवं शिक्षकों को इस ज्ञान से लाभ उठाने के लिये प्रेरित करना है।

शपथ ग्रहण समारोह का शीर्षक ‘‘मेक इण्डिया ए विश्व गुरु’’ रहा। शपथ ग्रहण समारोह के उद्घाटन पर संस्थान के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान ने बताया कि डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम भारत को किस दृष्टिकोण से देखते थे और उन्होंने डॉ0 कलाम के एक प्रश्न को उदाहरण के रूप में विद्यार्थियों से साझा किया कि ‘‘एक मनुष्य के जीवन में सबसे अधिक परेशानी क्या है? ए.आई.सी.टी.ई. योजना में कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित विभिन्न कार्यशाला एवं सेमिनार का आयोजन करना, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सम्बन्धित शोध करना, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सम्बंधित छात्र अध्याय स्थापित करना एवं आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का उपयोग सामाजिक लाभ करने पर जोर दिया गया है। श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पहले से ही स्थापित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अध्याय, पूर्व में आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेमिनार तथा अन्य कार्य की प्रशंसा ए.आई.सी.टी.ई. द्वारा की गई।
शपथ ग्रहण समारोह में कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग की प्रोफेसर रुचि राय ने सभी विद्यार्थियों एवं वहां उपस्थित सभी अतिथियों को पी0एम0 दृष्टिकोण के विस्तार के तहत भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में विश्व गुरु बनाने की शपथ दिलाई । विभागाध्यक्ष डॉ0 आशीष चौहान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को अपनी शपथ पर स्थिर रहकर शपथ का पालन करते हुए इस क्षेत्र में कार्य करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो0 अंकुर कौशिक, प्रो0 नितिशा त्यागी, प्रो0 शुभी वर्मा, प्रो0 अपेक्षा नायक, प्रो0 हिमानी चौधरी, प्रो0 देव्यानी चौधरी, प्रो0 शिखा राठी, प्रो0 शिवानी कौशिक का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post