मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। धर्मपरायण उर्मिला देवी परमेश्वर लाल काबरा द्वारा कालेज रोड स्थित काबरा निवास मे लड्डू गोपालों के साथ धार्मिक आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन एवं जमकर नृत्य किया गया। सपरिवार धर्मपरायण रुपा देवी सांवरमल काबरा सहित सभी सदस्यों ने पूजा अर्चना की। सभी महिलाओं को तिलक लगाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। रात्रि भोज मे आमंत्रित महिलाओं एवं अतिथियों को भोजन करवाया गया। काबरा परिवार ने करबद्ध सभी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इतने बड़े कार्यक्रम मे हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि हर धार्मिक कार्यक्रमों मे काबरा परिवार की उपस्थिति सदैव रहती है। तथा सालभर अपने निवास मे धार्मिक सामाजिक आयोजन किया जाता है।
काबरा निवास मे लडङू गोपालों के साथ भजन कीर्तन एवं रात्रि भोज आयोजित
byHavlesh Kumar Patel
-
0