गांधी मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्य तिथि मनाने के अलावा सिलचर में पारंपरिक 73वें गांधी मेला और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।  आरएसएस के दक्षिण असम क्षेत्रीय प्रचारक गौरांग रॉय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे उन्होंने रिबन काटकर मेले और प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन किया।  इसके बाद आमंत्रित अतिथियों ने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला आयुक्त मृदुल यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दीप प्रज्ज्वलित कर गांधी जी के असहयोग आंदोलन समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के अलावा गांधी मेला व प्रदर्शनी के महत्व पर प्रकाश डाला गया, जिसमें मुखिया समेत विभिन्न आमंत्रित अतिथियों ने भाग लिया

बैठक में विधायक दीपायन चक्रवर्ती, जिला भाजपा अध्यक्ष रूपम साहा, एपीडीसीएल के निदेशक नित्यभूषण डे, अव्रोजीत चक्रवर्ती, कांग्रेस नेता पार्थरंजन चक्रवर्ती, कोनाड पुरकायस्थ और समाज सेवी साधन पुरकायस्थ और अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post