शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज में सी आर सी ( कॉर्पोरेट रिसोर्स सेंटर) डिपार्टमेंट की और से एक करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में करियर काउंसलर शरद कौशिक, डिप्टी मैनेजर, सी आर सी डिपार्टमेंट श्री राम कॉलेज रहे। इस प्रकिया में लाला लाजपत राय गर्ल्स इंटर कॉेलज, थानाभवन के तकरीबन सैकडों विद्यार्थियों ने श्री राम कॉलेज का भ्रमण किया एवं संस्थान के एक्सपर्ट करियर काउंसलर द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ लाला लाजपत राय गर्ल्स इंटर कॉलेज थाना भवन की ओर से आये अतिथि सुमन वर्मा, गीता रानी, कवर पॉल, नितिन, डॉ सौरभ मित्तल डीन मैनेजमेंट ब्लॉक श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर, डा प्रेरणा मित्तल, प्राचार्य श्रीराम कॉलेज, डा स्वेता राठी, डीन होम साइंस विभाग, अजय चौहान सीआरसी डिपार्टमेंट द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलीत कर किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्थान के एक्सपर्ट करियर काउंसलर शरद कौशिक, ने लाला लाजपत राय गर्ल्स इंटर कॉलेज, थाना भवन से कॉलेज भ्रमण के लिए आए तकरीबन सैकडो विद्यार्थियों को 12 वी कक्षा के बाद पढ़े जाने वाले विभिन्न तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के विषय में सशक्त भविष्य एवं संभावित रोजगार के अवसरों के विषय में विस्तार पूर्वक बताते हुए (स्किल डेवलेपमेंट) उच्च तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उच्च व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सरकार एवं महाविद्यालय द्वारा चलाई गई रोजगार परक मुहिम शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था का सी आर सी (कॉर्पाेरेट रिसर्च सेंटर) अथक प्रयास कर बल प्रदान कर रहा है, उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि आज का ये विद्यार्थियों द्वारा श्री राम कॉलेज में किया गया भ्रमण एवं करियर को लेकर प्राप्त की जाने वाली जानकारी विद्यार्थियों के करियर को लेकर भ्रम की स्थिति को समाप्त करने में सहायक होगी ।
इस अवसर पर सीआरसी हेड (कार्पाेरेट रिसोर्स सेंटर) अजय चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि आज लाला लाजपत राय गर्ल्स इंटर कॉेलज, थानाभवन के 12वी कक्षा के विद्यार्थियों ने श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज का भ्रमण किया। जो कि करियर काउंसलिंग प्रक्रिया का तीसरा चरण रहा। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के पहले दो चरण में संस्थान के एक्सपर्ट काउंसलर 12 वी के विद्यार्थियों से स्कूलों में करियर काउंसलिंग सेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सेज से पूर्व में अवगत करा चुके हैं। जिसके बाद विद्यार्थियों का संस्थान में आकर व्यावहारिक रूप से विभिन्न तकनीकी एवं व्यवसायिक कोर्सेज के बारे में अवगत कराना इस प्रक्रिया का महत्वपूर्ण चरण है। उन्होंने बताया कि है यह प्रक्रिया संस्थान द्वारा रोजगार परक शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए मुजफ्फरनगर एवं आसपास के जिलो के स्कूलों में बेहद संजीदगी एवं जिम्मेदारी के साथ क्रियान्वयन करते हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य भारत सरकार के रोजगार परक शिक्षा के अभियान को बल देना है।इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि वर्तमान समय में आज 12वीं के बाद छात्र भ्रमित रहते हैं। इसी समस्या को देखते हुए हर वर्ष हमारे कॉलेज की ओर से कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं तथा छात्रों के भ्रम को दूर कर उनका सही मार्गदर्शन किया जाता है ।डा0 प्रेरणा मित्तल, डॉ सौरभ मित्तल डीन मैनेजमेंट ब्लॉक श्री राम कॉलेज अजय चौहान सीआरसी डिपार्टमेंट, लाला लाजपत राय गर्ल्स इंटर कॉलेज थाना भवन के सदस्य तथा महाविद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।