मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

गौरव सिंघल, देवबंद। बीती 11 फरवरी को सराफ के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उनके कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, दो खोखे, चार जिंदा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की बाइक, सराफ से लूटा गया बैग समेत 58 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। बीती देर रात पुलिस मंगलौर मार्ग स्थित चंदपुर भट्ठे के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मंगलौर की तरफ से बिना नंबर प्लेट की बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए। रोकने का इशारा करने पर युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और वहां से भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जो दो बदमाशों के पैर में लगी। वहीं तीसरा साथी मौके से भाग निकला। घायल बदमाशों की पहचान दानवीर पुत्र सुशील और रोहित पुत्र सेठपाल निवासी गांव नगली मेहनाज के रूप में हुई है। दोनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीओ देवबंद रविकांत पाराशर ने बताया कि 11 जनवरी की देर शाम बदमाशों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर देवबंद के मोहल्ला जोशीवाड़ा निवासी सराफ अरविंद वर्मा से बैग छीन लिया था। बैग में एक लाख 68 हजार रुपये की नकदी, दुकान की चाबियां आदि थे। रुपयों को उन्होंने आपस में बांट लिया था। मौके से भागे बदमाश की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post