गौरव सिंघल, नागल। नागल-टपरी मार्ग पर एक ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया, जिससे चालक और परिचालक दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार आगरा निवासी हरपाल सिंह अपने परिचालक सन्नी के साथ यमुनानगर से माल भरकर मुजफ्फरनगर जा रहा था। बीती रात जब वह गांव भाटखेड़ी के निकट पहुंचा तो एक वाहन को बचाने के चक्कर में वह ट्रक से संतुलन खो बैठा। जिससे ट्रक सड़क किनारे खाई में गिरकर पलट गया। हादसे में चालक और परिचालक दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि थाने में हादसे की तहरीर नहीं आई है।