अजय उर्फ अजयवीर उर्फ बादल की मुठभेड में हुई मौत की मजिस्ट्रीयल जांच एसडीएम राजकुमार को

शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। उप जिला अधिकारी राजकुमार ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट ने तहसील जानसठ के गांव बसायच निवासी 25000/ के ईनामी अपराधी अभियुक्त अजय उर्फ अजयवीर उर्फ बादल पुत्र विनोद उर्फ ढाका की 10 दिसम्बर 2024 को थाना बुढाना क्षेत्रान्तर्गत एसओजी टीम तथा थाना पुलिस से हुई पुलिस मुठभेड में मौत की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु मुझे नामित किया है।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि यदि घटना का चश्मदीद कोई व्यक्ति अपना लिखित या मौखिक बयान अथवा कोई जानकारी उक्त घटना के सम्बन्ध में देना चाहता है, तो वह 18 जनवरी 2025 तक किसी भी कार्य दिवस में मेरे न्यायालय या कार्यालय में उपस्थित होकर दे सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post