शि.वा.ब्यूरो, खतौली। होली चौक पर प्रभा पब्लिक स्कूल में एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वैभव जैन व अभय जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे तथा कार्यक्रम में तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता और मंडलीय सूचना अधिकारी दिलीप गुप्ता ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। श्री महालक्ष्मी सेवा समिति के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में खतौली और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बाबा श्याम के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे और भक्ति भाव से नृत्य किया।
इस अवसर पर तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आपसी भाईचारे और धार्मिक आस्था को मजबूत करते हैं। उन्होंने धर्म प्रेमियों को इस तरह के कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रेरित किया। भजन गायन के दौरान नवनीत शर्मा और ट्विंकल शर्मा ने बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ट्विंकल शर्मा की गायकी और नवनीत शर्मा की भक्ति पूर्ण प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में श्री महालक्ष्मी सेवा समिति के राजीव शर्मा, हर्ष जैन, सौरभ वर्मा, आकाश वर्मा, रजनीश वर्मा, दीपक कुमार, प्रिंस आजाद वर्मा, वासु शर्मा और अन्य सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।