गांधी शांति संस्थान के तत्वाधान में नेताजी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। गांधी शांति संस्थान ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन मनाया।  23 जनवरी को रात्रि 11:30 बजे कार्यक्रम की शुरूआत नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलिमा भट्टाचार्य ने की इस अवसर पर बापी रॉय, गायत्री घोष और अनीता बोस ने कई सामूहिक गीत प्रस्तुत किये। महासचिव अशोक कुमार देब, उपाध्यक्ष सुकल्पा दत्ता, हरिदास दत्ता, पीयूषकांति चक्रवर्ती, प्रवीर कुमार,रॉय चौधरी, पूर्व-वार्ड  कमिश्नर राजेश दास, वकील सुबीर दास, अमित नाग, अतनु चौधरी, बहार अहमद चौधरी आदि ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की देशभक्ति, स्वतंत्रता संग्राम में आजादहिंद सेनाओं के योगदान, हजारों नेताजी भक्तों के आत्म-बलिदान, विभाजन के बलिदान और स्वतंत्रता के बाद बंगाली राष्ट्र की दुर्दशा थे। 

इस अवसर पर गांधी शांति संस्थान के सलाहकार निहाररंजन पाल, चंदना डे, सत्यजीत गुप्ता, तरूण दत्ता मजूमदार, सुगोत पाल, अभिजीत भौमिक, लकी शुक्लाबैद्य, राजनंदिनी दास और कई अन्य उपस्थित थे।  गांधी शांति संस्थान की ओर से गांधी बाग स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की गई।  अंत में अध्यक्ष नीलिमा भट्टाचार्य के भाषण एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


Post a Comment

Previous Post Next Post