मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। नकुड़ी में आज राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वावधान में भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। कथा का वाचन प्रसिद्ध भागवताचार्य पंडित जयप्रकाश मिश्रा द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजन और मंगलाचरण के साथ हुई। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "कलयुग में भगवान के नाम का स्मरण ही सज्जनों की रक्षा और दुष्टों के नाश का मार्ग प्रशस्त करता है। भागवत कथा न केवल आध्यात्मिक उत्थान का साधन है, बल्कि समाज और राष्ट्र के कल्याण का भी मार्ग प्रशस्त करती है। समारोह में मंचासीन अतिथियों का स्वागत भगवा दुपट्टे से किया गया। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी दीप नारायण हजाम, अमरनाथ प्रजापति, हरे कृष्ण नुनिया, सजल चंद और राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रमुख बापन रविदास ने भी अपने विचार रखे। वक्ताओं ने इस आयोजन को ग्रामवासियों के लिए सौभाग्य का अवसर बताते हुए भागवत कथा की महिमा का वर्णन किया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी शंकर ठाकुर मैं जोश और उत्साह के साथ किया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ। अतिथियों और आयोजकों ने राष्ट्रीय बजरंग दल की इस पहल की सराहना की और इसे समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता लाने का महत्वपूर्ण कदम बताया। भागवत कथा का आयोजन अगले पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना दिया है।
समारोह में उपस्थित विशिष्ट व्यक्तियों में गोपीनाथ सिन्हा, कृष्णा कानू, सुदर्शन सिंह, रीता सिंह रामसेवक हजाम, शंकर सरकार आदि शामिल थे। आयोजन समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय रविदास, दीपक कानू, राजेश रविदास, अजय नोनिया, विकी विश्वास, देव कुमार नोनिया, राजीव ग्वाला, टिंकू दुसाध, चंदन रविदास, रोहित ग्वाला, सुबोध ग्वाला और अन्य सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया और आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह में शिलचर से मीडियाकर्मी रंजीत कानू भी उपस्थित थे।