मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने मिडिया को संबोधित करते हुए बताया कि आइजल शिलचर बाईपास सोनाबाङी घाट के पास एक आटो रिक्सा as11dc- 1542 की तलाशी ली गई जिसमें एक विशेष बोक्स बनाकर तीन बंडल मे 30 हजार प्रतिबंधित नशीली याबा टेबलेट जब्त की गई जिसकी कीमत 9 करोड़ आंकी गई है। चालक सदीक अहमद बरभूंया उर्फ रिंकू कनकपुर पार्ट एक के करीमुदीन बरभूंया का बेटा है। आटो रिक्सा के साथ सदीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हम नाकाबंदी करके ऐसे तस्करों को तलाश रहे हैं जो इस धंधे से जुड़े हुए हैं। मिजोरम से अटपटे रास्ता से अलग अलग तरिके से तस्करी की जाती है, लेकिन कछार पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर पहले से ही तैयार रहने से तस्कर पकड़ लिया जाता है।