दिव्यांग पहचान शिविर में पीने के पानी का वितरण की सेवा को सराहा

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू और यूथ्स अगेंस्ट सोशल इविल्स, कटिगारा विधानसभा समिति के संयुक्त प्रबंधन के तहत आंज कछार जिला प्रशासन और आईसीडीएस द्वारा कलाइन ब्लॉक लखीपुर जीपी कार्यालय परिसर में आयोजित दिव्यांग पहचान शिविर में पीने के पानी का वितरण किया गया। शिविर में 360 लोगों की पहचान की गयी।  

बता दें कि इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों की पहचान करना, आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग और उपकरण उपलब्ध कराना था। इस दिन स्थानीय लोगों ने क्लब वैली व्यू की सार्वजनिक सेवा की सराहना की और यासिर उद्दीन तालुकदार, समर कांति दास, जुबैर अहमद, अबुल हुसैन की ओर से उपस्थित थे। बरभुइयां, सनी तालुकदार और समीर सिन्हा आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post